1. यातायात (Transportation):
राधा गोविंद से विद्यार्थियों के आने-जाने के लिए कॉलेज बस उपलब्ध हैं।
2. पुस्तकालय (Library):
राधा गोविंद पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए कैम्पस में पुस्तकालय की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसमें डिप्लोमा कार्यक्रम के सभी विष्यों की अनेक पुस्तकें उपलब्ध हैं। पुस्तकालय की सुविधा पाठ्यक्रमों की अवधि तक ही मान्य होगी।
3. छात्रावास (Hostel):
छात्र-छात्रओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल उपलब्ध हैं। प्रत्येक हॉस्टल के लिए अलग हॉस्टल वार्डन, गार्ड नियुक्त किए गये हैं। सभी हॉस्टल में 24 घन्टे बिजली, पानी, जनरेटर, इन्टरनेट, मैस एवं खेलों की सुविधा उपलब्ध है।
4. बैंक (Bank):
विद्यार्थी इस संस्था से सम्बद्ध बैंक में अपना खाता (Account) खेाल सकते हैं एवं (ATM) सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरक्ति बैंक से एजूकेशन लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
5. चिकित्सा (Medical):
राधा गोविंद पॉलिटेक्निक कैम्पस तथा हॉस्टल दोनों में हर समय फस्र्ट-एड चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहती है।
6. खेलकूद (Games):
संस्था में इन्डोर तथा आउटडोर दोनों प्रकार के खेलों की व्यवस्था है। विद्यार्थी समय-समय पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते हैं।
7. छात्रवृत्ति (Scholarship):
आरक्षित वर्ग एवं मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।